नई दिल्ली, फरवरी 24 -- ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस इस समय गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से वह अस्पताल में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी किडनी खराब होने के भी संकेत हैं। इसके अलावा खतरनाक खून के संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है। अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्होंने रात में अच्छी नींद ली तथा सोमवार सुबह उन्होंने आराम किया। वेटिकन ने यह जानकारी दी। वह फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित हैं जिसके कारण उनके गुर्दे में खराबी के शुरुआती चरण के लक्षण दिखने लगे हैं। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पोप फ्रांसिस के खराब स्वास्थ्य के बीच अगले पोप के चुनाव की भी चर्चाएं होने लगी हैं। पोप का चुनाव वैटिकन कैथोलिक चर्च के द्वारा किया जाता है। अगर पोप किसी कार...