नई दिल्ली, जून 17 -- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले रेप के बारे में पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कंचन की मौत की वजह गला दबाना बताया गया है। मृतका की जांघ और प्राइवेट पार्ट के पास कुछ संदिग्ध निशान थे, लेकिन इससे रेप की पु​ष्टि नहीं होती। बठिंडा सिविल अस्पताल में तीन सरकारी डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। पुलिस ने अब कंचन के स्वैब और विसरा सैंपल फॉरेंसिक लैब में भेजे हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही रेप होने या ना होने के बारे में खुलासा हो पाएगा। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि मृतका के स्वैब और बिसरा सैंपल को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। उन्होंने कहा कि बिसरा रिपोर्ट के आने पर यह साफ हो सकेगा कि हत्या से पहले उसके साथ किसी प्रकार की ज्यादती तो नहीं हुई।दीपिक...