हापुड़, अगस्त 8 -- रक्षा बंधन के त्योहार तकनीकी खलल के चलते बहनों की स्पीड पोस्ट से देश विदेश तक समय पर नहीं पहुंच पाएंगी। क्योंकि 4 अगस्त से नया सर्वर ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। रक्षाबंधन जैसे पावन त्योहार में अब केवल एक दिन बचा है, लेकिन इस बार बहनों की भावनाओं पर तकनीकी खलल पड़ता दिखाई दे रहा है। शहर के डाकघर में रोजाना राखी भेजने के लिए उमड़ती भीड़ घंटों लाइन में खड़ी रहने के बावजूद मायूस लौट रही है। वजह है पोस्ट ऑफिस का सर्वर डाउन रहना। बहनें चाहती हैं कि उनकी राखी समय से अपने भाई तक पहुंचे, खासकर जो दूर शहरों में या विदेश में रह रहे हैं, लेकिन डाक विभाग ने नए सॉफ्टवेयर की वजह से लोगों की खुशियों को फीका कर दिया है। सर्वर ठीक होने इंतजार करती रही बहनें राखी पर्व के एक दिन शेष हैं। ऐसे मेंडाकघर में भाइयों के लिए राखी भेजने वाली बहन...