नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Kanya Pooja Kaise Kare: शारदीय नवरात्रि की पूजा व व्रत अनुष्ठान बिना कन्या पूजन के अधूरा माना जाता है। नवरात्रि के दौरान कन्याओं को भोज कराने का परंपरा चली आ रही है। नवरात्रि में किसी भी दिन कन्या पूजन कर सकते हैं लेकिन अष्टमी व नवमी तिथि कन्या पूजा के लिए अति उत्तम मानी जाती है। कन्याओं की पूजा करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। आइए जानते हैं कन्या पूजन की विधि, मुहूर्त व नियम-कैसे करें कन्या पूजा? 1- कन्याओं को 1 दिन पहले ही आमंत्रित करें 2- सभी कन्याओं के पांव को साफ जल, दूध और पुष्प मिश्रित पानी से धोएं 3- फिर कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लें 4- आप सभी कन्याओं को लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाएं 5- श्रद्धा अनुसार कन्याओं को चुनरी भी उढ़ा सकते हैं 6- अब कन्याओं को भोजन कराएं 7- दक्षिण या उपहार देकर सभी...