नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Kajri Teej Pooja: इस साल मंगलवार के दिन कजरी तीज का व्रत रखा जाएगा। तीज का व्रत महिलायें अपनी पति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामने कर रखती हैं। इस व्रत में अन्न, फलाहार या जल नहीं ग्रहण किया जाता है। कजरी तीज का व्रत पारण चंद्र देव को अर्घ्य देकर किया जाता है। इस व्रत में भी करवा चौथ की तरह चंद्र पूजन व अर्घ्य दिया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कजरी तीज पर पूजा और कथा सुनने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। आइए जानते हैं कजरी तीज के दिन शिव और पार्वती पूजन की आसान विधि और उपाय-कैसे करें कजरी तीज पूजा, जानें शिव-पार्वती पूजा की आसान विधि कजरी तीज के दिन व्रती महिलाएं स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव और माता गौरी की मिट्टी की मूर्ति बनाती हैं या पूजन में मार्केट से लाई गई मूर्ति का प्रयोग करती हैं। मात...