प्रयागराज, जनवरी 31 -- मौनी अमावस्या पर हुए हादसे की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची न्यायिक आयोग की टीम ने अफसरों से महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयार की गई प्लान की जानकारी ली। अफसरों ने उन्हें मौखिक तौर पर बताया, जांच टीम ने इसका पूरा रिकॉर्ड तलब किया है। टीम का फोकस इस बात को जानने पर रहा कि संगम नोज पर श्रद्धालुओं की संख्या आखिर क्यों बढ़ी? भीड़ को पहले नियंत्रित क्यों नहीं किया गया? अफसरों ने इसकी जो वजह बताई, उसे टीम ने नोट किया फिर संगम नोज सहित संगम की ओर जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का ब्योरा भी मांगा। फुटेज में जांच टीम यह देखना चाहती है कि भीड़ का दबाव कब, कैसे और क्यों बढ़ा, उस वक्त उन्हें नियंत्रित करने के लिए कोई थ...