नई दिल्ली, जून 13 -- Israel Iran War: इजरायल के ईरान पर किए हवाई हमलों ने मध्य-पूर्व में तनाव को चरम पर ला दिया है। इन दोनों ताकतवर देशों के बीच जंग के आसार बढ़ गए हैं। ईरान बदला लेने के लिए किसी भी हद को पार करने की धमकी दे रहा है तो इजरायल भी पूरी तैयारी में है और ईरान पर और हमले कर सकता है। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर भारी बमबारी की। इसके सबूत अब सामने आने लगे हैं। ईरान के क़ेरमंशाह प्रांत में स्थित उसके सबसे महत्वपूर्ण और अंडरग्राउंड बैलिस्टिक मिसाइल अड्डे की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में तबाही के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। क़ेरमंशाह ईरान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है, जहां सालों से एक अंडरग्राउंड मिसाइल स्टोरेज बेस के होने की आशंका जताई जा रही थी। यह इलाका लंबी दूरी की मिसाइलों का ए...