मैनपुरी, नवम्बर 18 -- शासन के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारियों ने मंगलवार को जिले के पांच ब्लाकों में ग्राम्य विकास विभाग के सचिव, एपीओ, टीए, ग्राम प्रधान को गुणवत्तापूर्ण वृक्षारोपण संपन्न कराए जाने के लिए वानिकी संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वन क्षेत्राधिकारी मैनपुरी विवेकानंद ने मैनपुरी ब्लाक में, वन क्षेत्राधिकारी भोगांव विपिन मिश्रा ने सुल्तानगंज में, वन क्षेत्राधिकारी करहल शोएब आलम अंसारी ने करहल में, वन क्षेत्राधिकारी किशनी वीरेंद्र प्रताप द्वारा ने करहल में, वन क्षेत्राधिकारी सचल दल प्रमेंद्र कुमार ने घिरोर में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सचिव व अन्य कर्मियों को पौधशाला में पौध उगाने, उसकी सिंचाई, शिफ्टिंग करने, वृक्षारोपण के लिए स्थलों का चयन, चयनित स्थलों की मिट्टी के अनुसार रोपण के लिए प्रजाति का चयन करने, पौधे रोपि...