हरिद्वार, अक्टूबर 16 -- World Largest Sanatan Sansad: धर्मनगरी हरिद्वार में संत समाज दुनिया की सबसे बड़ी संसद बनाने जा रहा है। तीर्थ सेवा न्यास के संरक्षक बाबा हठयोगी ने बताया कि निर्माण कार्य 21 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। 100 एकड़ में इसे तैयार किया जाएगा, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपए रखा गया है। अब सनातन संसद को लेकर नई डिटेल सामने आई है। इस भव्य परियोजना में संतों से लेकर आम श्रद्धालुओं तक के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी। निर्माण का लक्ष्य 2032 तक रखा गया है।संतों के लिए बनेगा आध्यात्मिक परिसर सनातन संसद के तहत 108 संतों के लिए आधुनिक कुटिया बनाई जाएंगी। परिसर में सनातन संसद भवन, एक विशाल ध्यान केंद्र और 13 अखाड़ों से जुड़ी जानकारी व उद्देश्य पत्र प्रदर्शित किए जाएंगे। चारों शंकराचार्य पीठों के लिए 'प्रेरणा परिसर' भी स्थापित किए जाएंगे। य...