नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के फैंस और फैमिली के लिए बीता हफ्ता काफी मुश्किलों भरा रहा। धर्मेंद्र की तबीयत काफी खराब हो गई थी। मेडिकल कंडीशन के चलते धर्मेंद्र को मुंबई स्थित ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनके फैंस के बीच चिंता फैल गई। हर कोई कोई धर्मेंद्र की हालत जानने के लिए बेचैन हैं। ऐसे में अब एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी ने जानकारी दी है।हेमा ने बताया धर्मेंद्र का हाल दरअसल, हेमा मालिनी कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। हेमा को देखकर पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने साथ-साथ उनसे धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में सवाल किया। इस दौरान का हेमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेमा अपनी कार रे उतरती दिख रही हैं। हेमा को देखकर मीडिया ने उनसे धर्मेंद्र के बारे में...