प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। कांग्रेस नेता पूनम पंडित मंगलवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर पहुंचीं। उन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर शंकराचार्य को पहिया लगी पालकी में स्नान के लिए जाते वक्त रोकने पर जमकर सवाल उठाए। कहा कि कैसी सनातनी सरकार है जो शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोक रही है। उन्होंने कहा पिछले दिनों शंकराचार्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को गलत बताया था तो क्या हम यह कहें कि वो गलत हैं। अरे वो धर्म गुरु हैं और धार्मिक मामलों में हमसे अधिक समझ रखते हैं। उनके बयान पर न तो राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया की और न ही किसी कांग्रेस नेता ने। पूनम ने कहा कि वो आठ सौ किलोमीटर दूर से उनका हाल जानने आईं और मुख्यमंत्री दो किलोमीटर से नहीं आ रहे हैं। यह गलत है। एक बार शंकराचार्य से बात करनी चाहिए। उन्होंने प्रदे...