नई दिल्ली, अगस्त 3 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जब अपने पति राघव चड्ढा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर बतौर मेहमान पहुंचीं तो उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की। कपिल के शो पर परिणीति की शादी की रस्मों को रीक्रिएट किया गया और साथ ही साथ कपल की लव स्टोरी और उनकी शादी के बारे में भी ढेर सारी बातें हुईं। इसी दौरान परिणीति चोपड़ा ने यह भी बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपनी पहली रसोई में क्या बनाया और इस दौरान एक्ट्रेस के पति और राजनेता राघव चड्ढा का रिएक्शन भी देखने लायक था।कैसी रही परिणीति चोपड़ा की पहली रसोई? परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि पहली रसोई जैसी भी कोई रस्म होती है। एक्ट्रेस ने बताया, "मुझे यह भी नहीं पता था कि टोस्ट कैसे बनाते हैं। मुझे गूगल करना पड़ा कि हलवा कैसे बनाते हैं, बाद में मैंने अपनी सास की मदद ले...