नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बिहार की पूर्व सीएम और विधान परिषद में नेता विरोधी दल रबड़ी देवी के नाम पर नए आवास पर का आवंटन हो गया है। करीब 20 सालों से वे 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में परिवार के साथ रह रही हैं जिसे रद्द कर दिया गया। उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित बंगले में शिफ्ट करने के लिए भवन निर्माण विभाग का पत्र जारी हो गया है लेकिन लालू परिवार और राजद ने बंगला खाली करने से इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं कि कैसा रबड़ी देवी के नाम पर आवंटित नया बंगला और क्यों वह अपने पुराने बंगले को नहीं छोड़ना चाहती हैं। राबड़ी देवी को विधान परिषद में विरोधी दल के नेता के तौर पर 39 हार्डिंग रोड स्थित जो नया बंगला दिया गया है वह कई सुविधाओं से लैस है। यह बिहार के मंत्रियों को मिलने वाले आवासों में दूसरा सबसे बड़ा है। नेता विरोधी दल के लिए चिह्नित सरकारी आवा...