हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, फरवरी 19 -- छात्र-छात्रों को भूगोल के प्रति रूची बढ़ाने को लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी में थ्रीडी लैब का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा कराया गया है। ताकि भूगोल के प्रति छात्रों में उत्पन्न होने वाली जिज्ञासा को लैब के माध्यम से दूर किया जा सके। उक्त लैब का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान करेंगें। थ्रीडी लैब का निर्माण कराने का मुख्य मकसद भूगोल के बेसिक ज्ञान से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराने के साथ उक्त विषय के प्रति रूची बढ़ाना है। थ्रीडी लैब में सोलर सिस्टम का वर्किंग मॉडल को बनाया गया है। सूर्य के चारों तरफ सभी आठों ग्रहों को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है। साथ ही ग्लोब को भी रखा गया है। तकि छात्रों को सोलर सिस्टम की जानकारी हो सके। सूर्य के चारों तरफ आठों ग्र...