नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को सरकारी बंगला मिल गया। लंबे कानूनी दांवपेच के बाद मिले इस सरकारी बंगले का पता लोधी एस्टेट-95 होगा। नए बंगले में शिफ्ट होने से पहले अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ इसे देखने भी आए थे। बता दें कि यह बंगला पहले भाजपा नेता और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को आवंटित किया गया था। केजरीवाल के इस सरकारी बंगले की बात करें तो यह टाइप 7 बंगला एक हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में स्थित है। इसमें चार बेडरूम, एक हॉल, वेटिंग रूम, डाइनिंग एरिया, दो लॉन (एक छोटा), दो कैंप ऑफिस रूम और एक स्टाफ क्वार्टर शामिल है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, AAP नेताओं ने कहा कि पेंटिंग और मरम्मत जैसे छोटे-मोटे नवीनीकरण (minor renovations) पूरे ...