नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- फेस्टिव सीजन हो या शादियों के फंक्शन, लहंगा ऐसा आउटफिट है जो आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाता है। किसी खास की शादी पर तो लहंगा पहनना बिल्कुल बनता है। खैर, ये बताइए आप अपना लहंगा सिलेक्ट कैसे करती हैं? महज डिजाइन और रंग देखकर करती हैं, तो हो सकता है आप पर आपका लहंगा उतना सूट ही ना हो। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि आपकी बॉडी शेप पर भी डिपेंड करता है कि आपके ऊपर कैसा लहंगा ज्यादा अच्छा लगेगा। अब अगर आने वाले फेस्टिव या वेडिंग सीजन में लहंगा पहनने के सोच रही हैं, तो शॉपिंग से पहले ये टिप्स जरूर देख लें।शॉर्ट हाइट है, तो ऐसा लहंगा आप पर सूट होगा अगर आपकी हाइट थोड़ी कम है, तो आपको हाई वेस्ट वाले लहंगे चूज करने चाहिए। इनसे आपकी हाइट बैलेंस लगती है। आजकल मोनोक्रोम लहंगे यानी ऊपर से नीचे तक एक ही रंग के लहंगे भी खूब ट्रेंड...