नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- एक्टर्स के साथ फैन्स अजब-गजब हरकतें करते रहते हैं। अब टीवी एक्ट्रेस शरद मल्होत्रा ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटना बताई है। बात काफी पुरानी है। शरद ने बताया कि एक फैन ने उन्हें टॉवल गिफ्ट की थी जिसमें खून से आई लव यू लिखा था। इसके बाद फैन ने फेसबुक पर उन्हें मैसेज किया था जिसे देखकर शरद ने उसे ब्लॉक कर दिया था।टॉवल पर दिखा लाल रंग शरद मल्होत्रा जूम से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने फैन से जुड़ी अजीब घटना बताई, बोले, 'जब मैं अपना पहला शो कर रहा था तो मुझे अपने फैन से एक गिफ्ट पैकेट मिला। मैं शूट खत्म करके लेट नाइट लौटा। सिक्योरिटी गार्ड ने मुझे पैकेट दिया। मैंने घर जाकर इसे खोला। मैंने देखा एक टॉवल थी जिसमें लाल रंग से आई लव यू। ये अजीब सा लाल रंग था। यह रंग नहीं था। मुझे पता नहीं ये क्या था।कैसा लगा मेरा खून का बलिदान? शरद...