नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- कलर्स टीवी पर एकता कपूर का सीरियल नागिन 7 27 दिसंबर से शुरू हो गया है। शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। शो के एपिसोड की शुरुआत करण कुंद्रा से होती है। करण कुंद्रा एक प्रोफेसर की भूमिका में नदर आए हैं। शो में 2001 प्रयागराज कुंभ को दिखाया गया है। वहां, करण कुंद्रा धर्म गुरुओं से मिलते हैं और बताते हैं कि 2025 में महा कुंभ होगा और तब देश पर बहुत बड़ा संकट आएगा। घुसपैठिएं देश को नुकसान पहुंचाएंगे।प्रोफेसर के रूप में नजर आए करण कुंद्रा करण कुंद्रा को अपनी रिसर्च से पता चलता है कि देश को नागलोक की रानी बचाएगी। वो उस घर भी जाता है जहां उसे लगता है अनंता मिलेगी। वहां उसे अनंता नहीं मिलती है। पहले एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश भी नजर आती हैं। वो नागलोक की रानी अनंता को जन्म देती हैं। अनंता के जन्म के बाद तेजस्वी की मौत हो ...