नई दिल्ली, जुलाई 14 -- सनातन धर्म में रुद्राक्ष को अत्यंत पवित्र माना जाता है। रुद्राक्ष को भगवान शिव का ही एक स्वरूप कहा गया है। आइए जानें कौन सा रुद्राक्ष सबसे उत्तम है और इसे धारण करने से क्या होता है। रुद्राक्ष भगवान शिव को बहुत प्रिय है, ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति रुद्राक्ष का दर्शन, स्पर्श और जप करता है, वो समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। रुद्राक्ष के प्रकार को एक मुखी, दो मुखी में भेद करके बताया जाता है। लेकिन यहां हम आकार के बारे में बात करेंगे, कि छोटा या बड़ा किस प्रकार का रुद्राक्ष अच्छा होता है। इस बारे में शिवमहापुराण में भगवान शिव ने खुद माता पार्वती को बताया है:कैसे उत्पन्न हुए रुद्राक्ष भगवान बताते हैं, मैंने कई सालों तक तपस्या की, हजारों सालों तक जब मेरा मन एक दिन दुखी हो गया और मैं सोचने लगा कि मैं तीनों लोगों का उपक...