नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अमेरिका की ओर से भारत के खिलाफ जारी टैरिफ वार अब थमने की ओर बढ़ती दिख रही है। सबसे पहले शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप ने की और पीएम नरेंद्र मोदी को अच्छा मित्र बताते हुए कहा कि जल्दी ही दोनों देशों के बीच ट्रेड डील होगी। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी भी सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें भी ट्रेड डील का इंतजार है। उन्होंने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार भी बताया और कहा कि हमारी साझेदारी फिर से मजबूत होगी। उनके इस ट्वीट को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। इससे अनुमान लग रहा है कि शायद दोनों नेताओं की केमिस्ट्री फिर सुधर सकती है और कोई ट्रेड डील घोषित की जा सकती है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर ही तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आखिर अमेरिका हमारा कैसा स्वाभाविक साझेदार है, जो व्यापार को...