नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में इंडिया पोस्ट ने एक नया और आधुनिक पोस्ट ऑफिस खोल दिया। ये Gen Z पोस्ट ऑफिस है। यह देश का दूसरा कैंपस पोस्ट ऑफिस है जो पूरी तरह युवाओं के हिसाब से तैयार किया गया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विजन से चल रही इस योजना का मकसद पोस्ट ऑफिस को स्टूडेंट्स के लिए आकर्षक और उपयोगी जगह बनाना है।स्टूडेंट्स ने खुद बनाया अपना पोस्ट ऑफिस इस पोस्ट ऑफिस का पूरा लुक और डिजाइन मिरांडा हाउस की एडवर्सिटी फाइन आर्ट्स सोसाइटी की छात्राओं ने तैयार किया है। दीवारों पर रंग-बिरंगी ग्रैफिटी, युवा थीम वाले पोस्टर और आकर्षक इंटीरियर के कारण यह जगह बिल्कुल कैफे जैसी लगती है।क्या-क्या मिलेंगा सुविधाएं?मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाईस्टूडेंट्स के लिए अलग काउंटरमुफ्त पार्सल पैकिंग सर्विसस्पीड पोस्ट पर खास डि...