नई दिल्ली, मार्च 10 -- संभल के सीओ अनुज चौधरी बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। उन्होंने होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बयान दिया था कि जुमा तो साल में 52 बार आता है और होली का त्योहार एक बार ही होता है। इसलिए होली के बाद ही जुमे की नमाज के लिए लोग निकलें। इसके अलावा जिन लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, वे होली के रंगों से दूर रहने के लिए घरों में ही रहें। उनका होली एक बनाम 52 जुमा वाला बयान खूब वायरल हुआ। इस पर रामगोपाल यादव जैसे विपक्षी नेताओं ने ऐतराज जताया तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सही करार दिया। सीएम ने एक टीवी प्रोग्राम में कहा था कि अनुज चौधरी पहलवान रहे हैं और कई बार उनका लहजा थोड़ा चुभ सकता है, लेकिन वे गलत नहीं कहते। अनुज चौधरी को एक दबंग अधिकारी माना जाता है, जो स्पोर्ट्स बैकग्राउंड के हैं। पहलवान रहे हैं और अर्जुन अ...