लखनऊ, सितम्बर 16 -- कैसरबाग में पेड़ टूटकर गिरने के हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। चार मरीज बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं। चारों मरीज खतरे से बाहर हैं। कैसरबाग हादसे में त्रिवेणी नगर के रामू (60) जख्मी हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस उन्हें बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है। वहीं, जख्मी हालत में लाए गए मछली मोहाल के मो. अरमान रसूल (34), रिजवान (22) व शोएब (22) और बालागंज के अभिषेक यादव (32) भर्ती हैं। बलरामपुर के एमएस डॉ. देवाशीष चतुर्वेदी ने बताया कि रामू मृत अवस्था में ही लाए गए थे। वहीं, भर्ती चारों युवक खतरे से बाहर हैं। उधर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर से बेहतर नि:श...