लखनऊ, नवम्बर 21 -- कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क के लिए शुरू की गई विशेष एसी बस सेवा को अब 30 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। 04 नवंबर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई यह सेवा पहले केवल 15 दिनों के लिए निर्धारित थी, लेकिन यात्रियों की भारी मांग के चलते इसे पूरे माह संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यह बस प्रतिदिन कैसरबाग से सुबह 08 बजे रवाना होती है और दोपहर 1:30 बजे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचती है। इस यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 487 रुपये तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...