लखनऊ, फरवरी 24 -- कैसरबाग में अभी भी सड़कों पर बसें खड़ी हो रही हैं। डीएम के सूची भेजने के करीब एक महीने बाद भी रोडवेज बसों पर अंकुश नहीं लगा पाया। जिन बसों की डीएम ने सूची बनाकर रोडवेज के आरएम को भेजी थी उन बसों के ड्राइवर के खिलाफ भी कार्यवाही नहीं हुई। इसकी वजह से अभी भी यहां रोजाना जाम लग रहा है। एक दो नहीं दर्जनों बसें कैसरबाग में सड़कों पर खड़े होकर सवारियां बैठा व उतार रही हैं। सोमवार को भी ऐसा ही नजारा दिखायी दिया। डीएम विशाख जी ने 28 जनवरी को कैसरबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें भी काफी बसें सड़क पर मिली थीं। डीएम ने रोडवेज के आरएम को सड़क पर बसों की पार्किंग रोकने का निर्देश दिया था। उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को हिदायत दी थी कि वह ड्राइवरों को कहें कि गाड़ियां न खड़ी करें वरना कार्रवाई होगी। अब डीएम के निर्दे...