लखनऊ, सितम्बर 16 -- कैसरबाग मछली मंडी में मंगलवार दोपहर एक मकान के किनारे खड़ा पीपल का पेड़ गिर पड़ा। पेड़ इतना विशाल था कि उसके गिरते ही टिन शेड का बड़ा हिस्सा उसकी चपेट में आ गया। हादसे में मछली बेचने वाले रामू दादा (60) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाला युवक भी शामिल है। खुद बीच बचाव में जुटे लोग पेड़ गिरने की आवाज सुनते ही मंडी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन जो लोग पेड़ के पास शेड में मछली बेच रहे थे, वे दब गए। देखते ही देखते पूरा इलाका डर से भर गया। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचना दी। राहत और बचाव अभियान खबर मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। पे...