लखनऊ, अगस्त 12 -- स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 13 अगस्त को मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास और 15 अगस्त को मुख्य मार्च पास्ट के दौरान दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान कैसरबाग बस अड्डा की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। आपात स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन आदि को अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। - सिटी स्टेशन की ओर से आने वाला यातायात पुलिस आफिस, इन्दिरा गांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर जाएगा। -रेजीडेन्सी तिराहा (शहीद स्मारक) की ओर से आने वाला यातायात बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की ओर न जाकर शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बाएं चकबस्त चौराहा से जाएगा। -अमीनाबाद की...