लखनऊ, जनवरी 30 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कैसरबाग क्षेत्र के आसपास की सड़कों पर होने वाली पार्किंग खत्म की जाएगी। दो पहिया व चार पहिया सभी वाहनों की पार्किंग पर रोक लगेगी। वाहनों की पार्किंग से यहां भीषण जाम लगता है। जाम में आम गाड़ियों के अलावा एम्बुलेंस भी फंसती हैं। अब जिलाधिकारी विशाख जी ने इस क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी की है। डीएम ने इसको लेकर वकीलों के कुछ संगठनों से वार्ता भी की है। कैसरबाग की सड़कों पर जाम का सबसे बड़ा कारण बस अड्डा तथा सड़कों पर पार्किंग है। सबसे ज्यादा वाहनों की पार्किंग सड़कों पर वकीलों की होती है। इन्हें हटाने में प्रशासन नाकाम रहा है। इसकी वजह से लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसना पड़ता है। डीएम कार्यालय ही नहीं कमिश्नर कार्यालय, राजस्व परिषद, जिला पंचायत, निबंधन कार्यालय, स्वास्थ्य भव...