लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कैसरबाग चौराहे और कैसरबाग बस अड्डे का मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और मनमानी करने वाले वाहनों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। मंडलायुक्त ने दो टूक कहा कि अमीरुद्दौला लाइब्रेरी के सामने अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। उस जगह को अब दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ताकि बाजार और चौराहे पर अराजकता खत्म हो सके। निरीक्षण में सबसे बड़ी चिंता जलभराव और यातायात की अव्यवस्था रही। उन्होंने जलकल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवर और ड्रेनेज की मरम्मत तुरंत शुरू हो ताकि हर बारिश में कैसरबाग तालाब न बन जाए। साथ ही आदेश दिया गया कि कैसरबाग और बस स्टैंड चौराह...