लखनऊ, सितम्बर 18 -- बुधवार को कैसरगंज इलाके के जयसिंहपुर व निम्दीपुर गांव के बीच सरयू नदी में एक नाव पलटने से तीन युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान अजय निषाद (28), गोपी निषाद (18) और अंकुश निषाद (20) के रूप में हुई है। तीनों राजाजीपुरम गाजी हैदर कैनाल के पास झोपड़पट्टी में रहते थे। दरअसल अजय की पत्नी के तेरहवीं संस्कार में गोपी और अंकुश शामिल होने गए थे। तेरहवीं संस्कार के बाद शाम अजय, गोपी और दीपू तीनों सरयू में नाव लेकर निकले। अचानक नाव गहरे पानी में चली गई और पलट गई और तीनों डूब गए। घर लौटने में जब काफी देर हो गई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। गण्डारा चौकी प्रभारी पंकज सिंह मौके पर पहुंचे मगर नदी में कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों और प्राइवेट गोताखोरों ने स...