सीतापुर, जनवरी 22 -- मोहनलालगंज इलाके में 28 नवंबर को हुई थी घटना मोहनलालगंज, संवाददाता। शादी के लिए लाए गए साढ़े चार लाख कैश से भरा बैग ई-रिक्शा चालक लेकर चला गया, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस अफसरों से शिकायत के बाद पुलिस ने घटना के 58 दिन बाद ईरिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहनलालगंज निवासी सत्यव्रत त्रिवेदी की 28 नवंबर को शादी थी। वह आलमबाग स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। बताया कि 24 नवंबर को वह साढे चार लाख रुपये व शादी के कार्ड लेकर तेलीबाग से एक ईरिक्शा में बैठकर घर आया। घर के सामने उतरा तो ईरिक्शा से पैसे वाला बैग उतारना भूल गया। जिसमें साढे चार लाख रुपये, बैंक के लॉकर की चाभी व कागजात थे। जब घर के अंदर गया तो बैग की याद आई। उसने आस-पास लगे सीसी कैमरे से ईरिक्शा की पहचा...