बुलंदशहर, अगस्त 5 -- शिकारपुर क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी का कैश संग्रह कर लौट रहे एजेंट से बाइक सवार तीन लुटेरों ने लाखों रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। करीब साढ़े सात लाख रुपये बैग में होने की चर्चा है। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी को लुटेरों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे शिकारपुर के मोहल्ला खेल निवासी अब्दुल कादिर पुत्र इकराम बाइक द्वारा फाइनेंस कंपनी के कई जगहों से एकत्रित किए हुए रुपयों से भरा बैग लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में मेरठ-बदायूं हाईवे पर शिकारपुर सीओ ऑफिस के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन लुटेरों ने टक्कर मारकर बाइक को गिरा द...