छपरा, मई 12 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कैश वैन से चोरी के 48 घंटे के अंदर 70 लाख रुपए एसआईटी ने बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि शहर के हथुआ मार्केट स्थित हिटैची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कैश वैन से चोरी की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने सफलतापूर्वक रुपए को बरामद कर इसमें शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 9 मई को यह घटना घटित की गई थी। पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में लिया था। घटना को अंजाम देने में कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड व रिश्तेदार भी शामिल था। पकड़े गए अभियुक्त ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है...