मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक के सामने हुए कैश वैन लूटकांड के तीन बदमाशों को पुलिस ढाई साल बाद भी नहीं पकड़ सकी। बदमाश गार्ड की गोली मारकर हत्या के बाद 40.79 रुपये लूट ले गए थे। लूटकांड में शामिल एक बदमाश आलोक कुमार उर्फ अंबानी पर साढ़े आठ लाख रुपए का इनाम घोषित है। जो तेलंगाना, कर्नाटक और यूपी तीनों मिलाकर है। तेलगांना में एक, कर्नाटक में पांच और यूपी में ढ़ाई लाख रुपए का इनाम रखा गया है। बदमाश आलोक बिहार के वैशाली का रहने वाला है। उसने कोटा से बीटेक करने के बाद जुर्म की दुनिया में कदम रखा। उसके बाद घटना को अंजाम देते हुए वर्तमान समय में शार्ट शूटर बन गया है। 12 सितंबर 2023 को कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या में भी आलोक शामिल था।...