मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- एसपी क्राइम इन्दु सिद्वार्थ ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में सुरक्षा संबंधित सुझावों का आदान प्रदान किया गया। वही एसपी क्राइम ने व्यापारियों को साइबर अपराध के विषय में जागरुक किया। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के आदेश दिए। बुधवार को एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित नगरक्षेत्र के थानों के निरीक्षक, पीडब्लूडी विभाग, विधुत विभाग अधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सुझाव व प्रतिपुष्टि ली गयी तथा उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सुरक्षा से संबंधित सभ...