बक्सर, अक्टूबर 30 -- सत्ता संग्राम ----- ब्योरा प्रत्येक अभ्यर्थी के गतिविधि की करवायी जा रही वीडियोग्राफी आपराधिक मामलों के प्रकाशन व्यय को सुक्ष्मता के साथ देखा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विस चुनाव की सरगर्मी के बीच अभ्यर्थियों को कैश माध्यम से एक व्यक्ति को अधिकतम दस हजार भुगतान किया जा सकता है। दरअसल, कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में गुरूवार को जिला के चारों विधानसभा में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की ओर से चुनाव के दरम्यान व्यय की गई खर्चा का ब्योरा से संबंधित द्वितीय लेखा का मिलान किया गया। अध्यक्षता व्यय प्रेक्षक धीरज कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान अभ्यर्थियों और उनके चुनाव अभिकर्ताओं की तरफ से व्यय पंजी, बैंक स्टेटमेंट, कैश अकाउंट आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसका मिलान लेखा दल द्वारा नियमित रूप से संधारित किए गए एसओआर रजिस्टर ...