नई दिल्ली, जनवरी 30 -- आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब दिल्ली पुलिस की एक टीम के साथ फ्लाइंग स्क्वाड की एक टीम पहुंच गई। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि चुनाव आयोग की टीम ने कपूथरला हाउस में छापेमारी की और तलाशी ली है। हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों ने तलाशी से इनकार किया। एएनआई के मुताबिक रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडेय ने कहा कि उन्हें पैसे बांटे जाने की शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा, 'हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी फ्लाइंग स्क्वाड टीम यहां आई थी जिसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। हम उनसे अपील करने आए हैं कि हमें कैमरामैन के साथ जाने दें। हम जांच करके वापस आएंगे।' कपूरथला हाउस के बाहर पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें ...