भभुआ, जुलाई 22 -- सीएसपी संचालक पास में था खड़ा, वारदात के बाद चला घटना का पता सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का कैद हुआ चेहरा, पहचान करने में जुटी पुलिस (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खरिगावां चौराहा पर स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के कैश काउंटर से बदमाश एक लाख रुपए उड़ा लिए। पास में खड़े सीएचसी संचालक को इस घटना की जानकारी तब हुई, जब बदमाश रुपए लेकर चले गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीएसपी संचालक संटू सिंह के आवेदन पर चैनपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज की। आवेदन में लिखा गया है कि संटू ग्राहकों को पैसा वापस कर रहा था। इसी दौरान बाहर कुछ शोर होने पर वह दुकान के सामने खड़ा होकर देखने लगा। तभी दो युवक आए कैश काउंटर से पैसे निकालकर चौराहे से आगे बढ़ गए। सीसीटीवी फुटेज में में दिख रहा है कि घट...