भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासन जल्द ही विश्वविद्यालय के कैश काउंटर व छात्र सेवा केंद्र पर क्यूआर कोड की सुविधा शुरू करने जा रहा है। जिससे विश्वविद्यालय में अपना काम कराने आ रहे छात्रों को विवि के कैश काउंटर पर चालान कटाने के लिए न तो लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा और न ही बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी। अब इन दोनों केंद्र पर ही क्यूआर कोड से ही ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू किया जाएगा। रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा क्यूआर कोर्ड का उद्घाटन करेंगे। प्रभारी कुलपति ने छात्र-छात्राओं के परेशानी को देखते हुए यह व्यवस्था करने जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...