बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो । सेल में इस दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड कैश कलेक्शन हुआ है। जिसके तहत वर्ष के अंतिम माह में 11000 करोड़ रूपये का लक्ष्य पार किया है। बोकारो स्टील प्लांट जहां 2723 करोड़ कैश कलेक्शन कर दुसरे नंबर पर रहा वहीं भिलाई स्टील प्लांट ने 2988 करोड़ कैश कलेक्शन कर पहले स्थान पर रहा। इसी प्रकार दुर्गापुर 1117,राउरकेला 2244, बर्नपुर 1359,एएसपी 47,सलेम 170, वीआईएसएल 21, एनएमडीसी 1019 कैश कलेक्ट किया है। इसके साथ ही कामगार और अधिकारियों की मांगों को लेकर अब नए सिरे से एनजेसीएस की बैठक होने की भी उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...