हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ओवरब्रिज पर एक दिसंबर को फाइनेंस कमी से हथियार के बल पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने फ्लिपकार्ट के कैशियर सहित तीन अपराधियों तो धर दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूटे गए पांच लाख रुपए, लूटा गया मोबाइल एवं अन्य दो मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय निवासी शंभू कुमार शाह के पुत्र सोनम राज, नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी गुड्डू राय के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ नेपाली, सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद निवासी नितेश कुमार राय के पुत्र शुभम् कुमार बताए गए हैं। पुलिस को पूछताछ के क्रम में फ्लिपकार्ट के कैशियर सोनल राज ने पुलिस को बताया कि फ्लिपकार्ट में काम करने के दौरान 01 लाख 3...