बहराइच, जुलाई 2 -- कैसरगंज। कैसरगंज थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के सर्वो ढाबा के निकट मंगलवार रात बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा कैसरगंज में तैनात कैशियर मथुरा जिले के नगला फत्ता गांव निवासी दिलीप कुमार शर्मा (45) अपने एक एक साथी रवि के साथ मंगलवार की रात स्कूटी से कैसरगंज से सर्वो ढाबा जा रहे थे। पीछे से एक तेज रफ्तार ब्रिजा कार ने ढाबे के निकट टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएचसी से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जिसमें कैशियर दिलीप कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई। रवि की हालत भी गम्भीर है। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मृतक के भाई सत्य प्रकाश शर्मा की तहरीर पर वाहन चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमा...