अमरोहा, सितम्बर 7 -- शिक्षक दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री ने वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों समेत सभी शिक्षकों को राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की भांति निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा से आच्छादित किए जाने की ऐतिहासिक घोषणा की। निर्णय पर स्थानीय वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार को शिक्षक विधायक डा.हरी सिंह ढिल्लो के आवास पर जिले के वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने मुख्यमंत्री व शिक्षक विधायक का आभार जताया। गौरतलब है कि शिक्षक विधायक डा.हरी सिंह ढिल्लो ने विधान परिषद के बीते मानसून सत्र के दौरान नियम 110 के तहत सूचना के माध्यम से प्रदेश सरकार से यह मांग उठाई थी कि वित्तविहीन ...