चंदौली, सितम्बर 7 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा में रविवार को शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिक्षक दिवस पर बेसिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों, शिक्षामित्रों,अनुदेशकों तथा रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा को सराहनीय कदम बताया। जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजीत ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह महत्वपूर्ण घोषणा शिक्षामित्रों के जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। यह कदम न केवल शिक्षक वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं था, जिससे वे आर्थिक रूप से परेशान थे। मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय ...