बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की। इस घोषणा से शिक्षकों में प्रसन्नता के लहर है। राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक इस घोषणा को लेकर प्रसन्न हैं कि उनकी वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय ने कप्तानगंज में शिक्षकों को मिठाई खिलाते हुए इस सुविधा पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्षों से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करने वाले वित्त विहीन शिक्षकों के लिए यह सुविधा एक उम्मीद की किरण के रूप में दिखाई पड़ रही है। इससे बस्ती जनपद के 401 विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षक व कर्मचारियों को राहत मिलेगी। प्रदेश मंत्री रमेश कर पाठक, सूर्यनारायण उपाध्याय भाऊक और राकेश दुबे ने...