प्रयागराज, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा का उपहार देने के लिए वॉयस ऑफ टीचर्स (वोट) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ का आभार जताया। शनिवार को हुई बैठक में संस्थापक-अध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र धीर, महामंत्री डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. विनोद कुमार पांडेय, डॉ. विवेकानंद द्विवेदी, डॉ. राकेश शुक्ल, आचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ल एवं डॉ. सुबोध सिंह ने कहा कि यह निर्णय शिक्षा-जगत के लिए अविस्मरणीय रहेगा। वहीं, एससीएसटी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश राम, शिक्षक साहबलाल गौतम, राजीव श्रीवास, उमेश कुमार, देवी प्रसाद, अमलेश कुमार, मुकेश, देवप्रकाश, राजेंद्र प्रसाद, संतराम, बृजेश, नरेंद्र, अखिलेश कुमार आदि ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...