औरैया, सितम्बर 10 -- कन्नौज। शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा के रूप में तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मंच से इसकी घोषणा के बाद से शिक्षकों में उल्लास का माहौल है।शिक्षक इसे इसे सरकार का सराहनीय कदम बता रहे हैं। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक - के शिक्षक और उनके संगठन के पदाधिकारी काफी समय से कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू किए जाने को लेकर मांग कर रहे थे।सरकार द्वारा कैशलेश चिकित्सा दिए जाने के निर्णय से उनकी एक बड़ी मांग पूरी हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा समाज को दिशा देने वाले शिक्षकों के हित में सरकार द्वारा अहम निर्णय लिया है। बोले शिक्षक रवि मोहन शिक्षक उक्त कदम शिक्षकों के लिए बहुत ही अच्छा कदम है। शिक्षक समाज को दिशा देता ...