उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से शिक्षक व अन्य संवर्गों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की गई है। इसमें रिटायर शिक्षकों और कर्मचारियों को इससे दूर रखा गया है। जिस पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशमंत्री रमाशंकर मिश्रा मुन्ना ने राज्य के सहायता प्राप्त माध्यमिक के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को भी इस सुविधा से जोड़ने की बात रखी है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस घोषणा के परिपेक्ष्य में जो शासनादेश प्रत्याशित है, उसी शासनादेश में सेवानिवृत्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के लिए सुविधा तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...