लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षाकों के साथ-साथ अनुदेशक व रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा के मुद्दे पर सोमवार को बेसिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस मसले पर जल्द ही एक और बैठक कर इस बारे में प्रस्ताव तैयार किए जाने पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...