महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को बड़ा तोहफा दिया। शुक्रवार को लोक भवन, लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने घोषणा की कि अब इन सभी को सपरिवार कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। अब तक यह सुविधा सिर्फ राज्य कर्मचारियों को प्राप्त थी, जिसमें इलाज का भुगतान सरकार सीधे अस्पताल को करती थी। अब इस सुविधा का दायरा बढ़ाकर शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े अन्य कार्मिकों को भी शामिल किया गया है। इससे इलाज के समय संबंधित व्यक्ति पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। जिले बेसिक शिक्षा विभाग के 5553 शिक्षक, 1800 शिक्षामित्र, 301 अनुदेशक और 5115 रसोइयों सहित कुल 12,749 लोग ऐसे हैं जिनको मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कैशलेस चिकित्सा से सीधे लाभान्...